Monday, February 28, 2022

खतरे और इलाज

 खतरे और इलाज


★★★ किसी भी संभावित एलर्जन से किसी भी व्‍यक्ति को कभी भी एलर्जी हो सकती है। एलर्जी किसी भी उम्र में हो सकती है। समय के साथ-साथ एलर्जी बढ़ भी सकती है। एलर्जी से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका यही है कि एलर्जन से दूर रहा जाए। दवायें भी एलर्जी के लक्षण को कम कर सकती हैं। लेकिन ये एलर्जी को कम नहीं कर सकतीं।

........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं

No comments:

Post a Comment