Showing posts with label कान के संक्रमण. Show all posts
Showing posts with label कान के संक्रमण. Show all posts

Monday, February 28, 2022

Danger and treatment

 Danger and treatment



★★★ Anyone can be allergic to any person with any possible allergen. Allergy can occur at any age. Allergies can increase over time. The best way to avoid allergies is to stay away from allergen. Medicines can also reduce the symptoms of allergies. But they can not reduce allergies.
....... How do you know this information? Please tell, please comment. If you have any questions or suggestions please be sure to

कान के रोग के लक्षण

कान के रोग के लक्षण

★★★ कान हमारे शरीर के बहुत ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण अंग होते हैं। अगर इनका सही ख्याल नहीं रखा गया, तो नाज़ुक प्रकृति के होने के कारण, कान से जुडी अनेक समस्याएँ खड़ी हो सकती हैं।

कान की समस्याएं और रोग अधिकतर सर्दियों से जुड़े होते हैं। कई लोग सर्दी की बीमारी की वजह से कान के रोग के शिकार होते हैं, और अगर सर्दी का इलाज जल्द नहीं किया गया तो सुनने की शक्ति पर असर पड़ सकता है। यह देखा गया है कि अधिकतर बच्चों में कान के पस का निर्माण होता है, जो अपने आप में कान का एक गंभीर रोग होता है और इसका जल्द से जल्द इलाज कराना ज़रूरी होता है।

★★★ कान के रोग के लक्षण

1. एक घंटे से ज्यादा कान में दर्द होना, कान से तरल पदार्थ का स्राव होना
2. कान के दर्द के साथ बुखार
3. कान के दर्द के साथ सर दर्द होना वगैरह कान के रोग के लक्षण होते हैं।
........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं

Symptoms of ear disease

 Symptoms of ear disease


★★★ ears are very sensitive and vital components of our body. If they are not taken care of properly, due to the delicate nature, many problems associated with the ear may arise.

Ear problems and diseases are mostly associated with winter. Many people are prone to ear disease because of cold disease, and if cold treatment is not done soon, then hearing power can have an impact. It has been observed that most of the ear is produced in the ear, which is a serious disease of the ear and it is necessary to treat it as soon as possible.


★★★ symptoms of ear disease

1. Pain in the ears more than an hour, secretion of fluid from the ear

2. Fever with ear ache

3. Headache with ear pain, etc. are symptoms of ear disease.

........ How do you know this information? Please tell, please comment. If you have any questions or suggestions please be sure to

आयुर्वेदिक उपचार

आयुर्वेदिक उपचार


★★★ बेल:
कान के रोग के उपचार के लिए बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबोकर उसे जला दें और जो तेल इसमें से रिसेगा, वह सीधे कान में दाल दें। इससे कान के दर्द और संक्रमण में काफी हद तक राहत मिलती है।

नीम: नीम में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो ऐसे तत्वों को ख़त्म करने के काबिल होते हैं जो कान में विकार पैदा करते हैं।

तुलसी: तुलसी का रस गुनगुना करके कान में डालने से भी कान के रोगों में काफी सहायता मिलती है।

नींबू: अदरक के रस में नींबू का रस मिलाएं और इसकी चार पांच बूँदें कान में डालें। आधे घंटे के बाद रुई से कान को साफ कर दें. फिर सरसों का तेल गुनगुना करके कान में डालने से आराम मिलेगा।

मेथी: को गाय के दूध में मिलाकर उसकी कुछ बूँदें संक्रमित कान डालने से भी काफी राहत मिलती है।

तिल: के तेल में तली हुई लौंग की कुछ बूँदें भी कान के दर्द में आराम पहुंचाती हैं।

अदरक: के रस और प्याज़ के रस के प्रयोग से भी कान के दर्द में काफी आराम मिलता है।

How do you know this information? Please tell, please comment. If you have any questions or suggestions please be sure to

कान के संक्रमण और दर्द के दौरान खान पान

कान के संक्रमण और दर्द के दौरान खान पान


1. कान की समस्या के रोगी को ऐसे खान पान के सेवन से बचना चाहिए जो कि उसके कान के रोगों को जन्म देनेवाले कफ के दोष को उग्र रूप दे सकते हैं।
2. खट्टी चीज़ों का, जैसे कि खट्टी दही और खट्टे फलों के सेवन से भी कफ का दोष बढ़ सकता है।
3. केले, तरबूज, संतरे और पपीता के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इससे सर्दी बढ़ सकती है, जो आगे जाकर कान की समस्यों को बढ़ावा दे सकती है।
4. कान की समस्याओं के दौरान प्याज़, अदरक और लहसून का प्रयोग लाभकारी सिद्ध होता है। हल्दी भी अत्यधिक गुणकारी होता है, और इसे खान पान में मसाले की तरह प्रयोग करना चाहिए।  
5. आपके कानो में गन्दा पानी न समाने पाए, इस बात का पूरा ध्यान रखें जिसके लिए आपको गंदे पानी में तैरने से या डुबकी लगाने से बचना चाहिए। अगर ऐसा करना जरुरी हो तो कान को किसी कवच से ढँक लिया करें।
6. कान के रोगों को लापरवाही से नहीं लिया जाना चाहिए तथा अगर घरेलू या आयुर्वेदिक उपचार से लाभ नहीं पहुँच रहा हो तो किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवानी चाहिए।
How do you know this information? Please tell, please comment. If you have any questions or suggestions please be sure to