Showing posts with label allergies. Show all posts
Showing posts with label allergies. Show all posts

Monday, February 28, 2022

एलर्जी

 एलर्जी


★★★ किसी चीज अथवा परिस्थिति के प्रति हमारे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता की अत्‍यंत संवेदनशील प्रतिक्रिया को ही एलर्जी कहा जाता है। पालतू जानवर की रूसी, कण, नये खाद्य पदार्थ, और भी दवाओं के कारण भी एलर्जी हो सकती है। सामान्‍य एलर्जी उत्‍पन्‍न करने वाले कणों को एलर्जन कहा जाता है। इन चीजों के संपर्क में आने पर कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है, बल्कि कुछ बिलकुल सामान्‍य रहते हैं।

जिन लोगों को इन चीजों से एलर्जी नहीं होती, उनका इम्‍यून सिस्‍टम इन तत्‍वों को खतरनाक नहीं मानता और ऐसी चीजों के प्रति किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं करता। वहीं जिन लोगों को इन चीजों से एलर्जी होती है, उनका इम्‍यून सिस्‍टम इन बाहरी चीजों को खतरनाक मानकर उन्‍हें खत्‍म करने की कोशिश करता है।

........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं

कैसे होती है एलर्जी

 


कैसे होती है एलर्जी

★★★ एलर्जी पीडि़त किसी व्‍यक्ति का इम्‍यून सिस्‍टम एलर्जन के संपर्क में आने पर उसे बैक्‍टीरियम, वायरस अथवा विषैले पदार्थ के तौर पर लेता है। ऐेसे समय इम्‍यून सिस्‍टम इम्‍यूनोग्‍लोबिन का स्राव करता है। यह एक एंटीबॉडी है जो एलर्जन को खत्‍म करने का काम करता है। इस एंटीबॉडी के स्राव से हिस्‍टामाइन जैसे कुछ केमिकल का निर्माण होता है। ये केमिकल एलर्जिक प्रतिक्रिया करते हैं, जो एलर्जन के द्वारा उत्‍पन्‍न हुई लगती है। उदाहरण के लिए, हिस्‍टामाइन श्‍वास नली की मांसपेशियों को टाइट कर देती है। इससे नाक और ज्‍यादा कफादि उत्‍पन्‍न करती है।

वास्‍तव में एलर्जन एलर्जी उत्‍पन्‍न नहीं करते। हमारा इम्‍यून सिस्‍टम नुकसान न पहुंचाने वाले एलर्जन हानिकारक रोगजनकों और उत्पन्न करता है और अतिरंजित प्रतिक्रिया करता है। इसके साथ ही एलर्जिक प्रतिक्रिया फौरन नहीं होती। इम्‍यून सिस्‍टम एलर्जन को याद करने में समय लेता है। समय के साथ-साथ इम्‍यून सिस्‍टम एलर्जन को पहचानने लगता है और इसके प्रति संवेदनशील हो जाता है। इस प्रक्रिया सेंसिटाइजेशन कहा जाता है और यह कई दिनों या वर्षों तक चल सकती है। एक बार जब इम्‍यून सिस्‍टम किसी तत्‍व के प्रति संवेदनशील हो जाता है, तो यह उससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी का निर्माण करने लगता है, जिससे एलर्जी के लक्षण और संकेत नजर आने लगते हैं।

........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं

General allergen

 General allergen

★★★ dust is made from soil, wool, pet's dandruff, penicillin, egg white, fish, milk, peanut, wheat, soya, mosquito bites, bee bites, and home-made products and many other things It can be allergic.
How do you know this information? Please tell, please comment. If you have any questions or suggestions please be sure to

निदान

 



★★★ एलर्जी का निदान कुछ खास जांच द्वारा किया जा सकता है। डॉक्‍टर एलर्जी से जुड़े कुछ लक्षणों से संबंधित सवाल पूछ सकता है। वह आपसे एलर्जी की नियमितता और समय के बारे में पूछ सकता है। इसके बाद डॉक्‍टर रक्‍त जांच के द्वारा अन्‍य संभावित कारणों और निदानों की जांच कर सकता है। एक्‍जिमा से पीड़ित मरीजों के लिए डॉक्‍टर पैच टेस्‍ट भी सुझा सकता है।
........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं

Diagnosis of allergies

 ★★★ Diagnosis of allergies can be done by some special investigation. The doctor may ask questions related to some symptoms related to allergic reactions. He can ask you about the regularity and timing of allergies. After this, the doctor can examine other possible causes and diagnoses through a blood test. Doctors can recommend patch tests for patients suffering from eczema.


........ How do you know this information? Please tell, please comment. If you have any questions or suggestions please be sure to