Monday, February 28, 2022

कैसे होती है एलर्जी

 


कैसे होती है एलर्जी

★★★ एलर्जी पीडि़त किसी व्‍यक्ति का इम्‍यून सिस्‍टम एलर्जन के संपर्क में आने पर उसे बैक्‍टीरियम, वायरस अथवा विषैले पदार्थ के तौर पर लेता है। ऐेसे समय इम्‍यून सिस्‍टम इम्‍यूनोग्‍लोबिन का स्राव करता है। यह एक एंटीबॉडी है जो एलर्जन को खत्‍म करने का काम करता है। इस एंटीबॉडी के स्राव से हिस्‍टामाइन जैसे कुछ केमिकल का निर्माण होता है। ये केमिकल एलर्जिक प्रतिक्रिया करते हैं, जो एलर्जन के द्वारा उत्‍पन्‍न हुई लगती है। उदाहरण के लिए, हिस्‍टामाइन श्‍वास नली की मांसपेशियों को टाइट कर देती है। इससे नाक और ज्‍यादा कफादि उत्‍पन्‍न करती है।

वास्‍तव में एलर्जन एलर्जी उत्‍पन्‍न नहीं करते। हमारा इम्‍यून सिस्‍टम नुकसान न पहुंचाने वाले एलर्जन हानिकारक रोगजनकों और उत्पन्न करता है और अतिरंजित प्रतिक्रिया करता है। इसके साथ ही एलर्जिक प्रतिक्रिया फौरन नहीं होती। इम्‍यून सिस्‍टम एलर्जन को याद करने में समय लेता है। समय के साथ-साथ इम्‍यून सिस्‍टम एलर्जन को पहचानने लगता है और इसके प्रति संवेदनशील हो जाता है। इस प्रक्रिया सेंसिटाइजेशन कहा जाता है और यह कई दिनों या वर्षों तक चल सकती है। एक बार जब इम्‍यून सिस्‍टम किसी तत्‍व के प्रति संवेदनशील हो जाता है, तो यह उससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी का निर्माण करने लगता है, जिससे एलर्जी के लक्षण और संकेत नजर आने लगते हैं।

........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं

No comments:

Post a Comment