एलर्जी
★★★ किसी चीज अथवा परिस्थिति के प्रति हमारे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता की अत्यंत संवेदनशील प्रतिक्रिया को ही एलर्जी कहा जाता है। पालतू जानवर की रूसी, कण, नये खाद्य पदार्थ, और भी दवाओं के कारण भी एलर्जी हो सकती है। सामान्य एलर्जी उत्पन्न करने वाले कणों को एलर्जन कहा जाता है। इन चीजों के संपर्क में आने पर कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है, बल्कि कुछ बिलकुल सामान्य रहते हैं।
जिन लोगों को इन चीजों से एलर्जी नहीं होती, उनका इम्यून सिस्टम इन तत्वों को खतरनाक नहीं मानता और ऐसी चीजों के प्रति किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं करता। वहीं जिन लोगों को इन चीजों से एलर्जी होती है, उनका इम्यून सिस्टम इन बाहरी चीजों को खतरनाक मानकर उन्हें खत्म करने की कोशिश करता है।
........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं
No comments:
Post a Comment