Monday, February 28, 2022

प्लेग के प्रकार

प्लेग के प्रकार


★★★ न्यूमॉनिक -
न्यूमोनिक प्लेग रोग जब किसी व्यक्ति को हो जाता है तो इसका हमला सबसे पहले फेफड़ों पर होता है और रोगी को कई प्रकार की समस्या शुरु हो जाती है।न्यूमोनिक प्लेग में लक्षणों के दिखने के दो या तीन बाद ही इसका पता लग जाता हैं। इसके लक्षणों को जानें

★★★ कफ
1. सांस लेने में तकलीफ
2. बुखार
3. सांस लेने में सीने में दर्द  

★★★ ब्यूबॉनिक -
जब किसी व्यक्ति को प्लेग रोग हो जाता है तो उसकी जांघो, गर्दन आगि अंगों की ग्रंथियों में दर्द के साथ सूजन हो जाती है। इस रोग के पीड़ित रोगी की गिल्टी एक के बाद दूसरी फिर तीसरी सूजती है और फिर फूटने लगती है और बुखार उतर जाता है तो उसे अच्छा समझना चाहिए नहीं तो इस रोग का परिणाम और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। लेकिन कुछ समय में ये 7-10 दिनों के बाद फूटती है। यह प्लेग रोग ज्यादातर लोगों में होता है।  ब्यबोनिक प्लेग के लक्षण अचानक ही दिखाई देते हैं, सामानयत: दो से पांच दिन इस संक्रमण का पता लग जाता है। इसके लक्षणों को जानें:

1. लिम्फ़ ग्रंथियों में सूजन
2. बुख़ार
3. सांस लेने में कठिनाई
4. खांसी
5. ठंड लगना
6. सिर में दर्द
7. मांसपेशियों में दर्द
8. बीमार महसूस करना

★★★ सेप्टीसिमिक -
जब यह प्लेग किसी व्यक्ति का हो जाता है तो रोगी के शरीर के कई अंग सिकुड कर सड़ने लगते हैं और रोगी के शरीर का खून जहरीला हो जाता है। रोगी की शारीरिक क्रियाएं बंद हो जाती हैं। इस रोग को होने के कारण रोगी को बहुत अधिक परेशानी होती है। जब यह प्लेग किसी व्यक्ति को हो जाता है तो वो दो या तीन दिन जीवित रहता है। सेपटीसिमिक प्लेग के लक्षणों के कारण रोगी की मौत भी हो सकती है। इसके लक्षणों इस प्रकार हैं।

1. पेट में दर्द
2. ब्लीडिंग
3. डायरिया
4. बुखार
5. उल्टी
6. मितली

★★★ इंटेस्टिनल -
इस रोग का प्रकोप रोगी की आंतो पर होता है। इस रोग के कारण रोगी व्यक्ति का पेट फूलने लग जाता है और पेट और कमर में दर्द  होने लगता है और उसे दस्त भी होने लगते हैं। रोगी के शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है।
For more information, please subscribe this blog and please comment for queries.

types of plague


★★★ Pneumonic -
When a person gets pneumonic plague disease, it first attacks the lungs and the patient starts suffering from many types of problems. Know its symptoms

★★★ Cuff
1. Shortness of breath
2. Fever
3. Chest pain while breathing


★★★ Bubonic -
When a person gets plague, his thighs, neck and glands of the organs swell with pain. The gland of the patient suffering from this disease swells one after the other and then the third one starts bursting and the fever subsides, then it should be considered good, otherwise the result of this disease can be even more dangerous. But sometime it bursts after 7-10 days. This plague disease occurs in most people. Symptoms of bubonic plague appear suddenly, usually two to five days after the infection is detected. Know its symptoms:

1. Swollen lymph glands
2. Fever
3. Difficulty in breathing
4. Cough
5. Chills
6. Headache
7. Muscle Aches
8. Feeling Sick


★★★ septicemic -
When this plague falls on a person, then many parts of the patient's body shrink and rot and the blood of the patient's body becomes poisonous. The physical activity of the patient stops. Due to this disease, the patient suffers a lot. When this plague hits a person, he lives for two or three days. The symptoms of septicemic plague can also result in the death of the patient. Its symptoms are as follows.

1. Abdominal pain
2. Bleeding
3. Diarrhea
4. Fever
5. Vomiting
6. Nausea


★★★ Intestinal -
The outbreak of this disease occurs on the intestines of the patient. Due to this disease, the patient starts bloating, pain starts in the stomach and waist and he also starts having diarrhea. Weakness increases in the patient's body.
For more information, please subscribe this blog and please comment for queries.

No comments:

Post a Comment