Monday, March 7, 2022

इतनी सी बात

 इतनी सी बात


बात बस इतनी सी है,
कि पहले तुम अच्छे लगते थे;
अब पसंद हो तुम मुझे। 
पहले तुम्हारी सिर्फ सुन लिया करता था,
कि अब सिर्फ तुम्हारी ही बातें  पसंद है। 
 पहले सोशलमीडिया को स्क्रोल करने में वक्त बिताया करता था,
अब वक्त तुम्हारी चैट स्क्रोल करने में ही निकल जाया करता है। 
तब तुम्हारा  कुछ वक्त साथ होना मुश्किल लगता था,
कि अब जिंदगी साथ बिताने का मन बना लिया है.
पहले अक्सर सफर में मिल जाया करते थे,
कि अब जिंदगी के सफर का हमसफर बन जाने का दिल करता है। 
कि बात बस इतनी सी है,
कि पहले तुम अच्छे लगते थे;
अब पसंद हो तुम मुझे।
कि बात बस इतनी सी है... 
🖋🖋🖋 दीपक राव 


No comments:

Post a Comment