वयस्क और फ्लोराइड
★★★ क्या वयस्क फ्लोराइड से लाभ उठा सकते हैं?
नए अध्ययन के अनुसार फ्लोराइड से सभी लाभ उठा सकते हैं । आरंभिक अध्ययन में यह माना जाता था कि फ्लोराइड उन्हीं दांतों को मजबूती प्रदान करते थे जो विकसित होते रहते थे । लेकिन हाल के अनुसंधान से पता चलता है कि सामयिक फ्लोराइड (यानि जो फ्लोराइड टूथपेस्ट, कुल्ला करने के तरल पदार्थ में पाया जाता है) वह हर उम्र के लोगों के दांत को सड़ने से बचाता है ।
1. आपको कैसे पता चले कि आपको विशेष फ्लोराइड उपचार की जरूरत है या नहीं?
2. आपको कैसे पता चले कि आपको पर्याप्त फ्लोराइड मिल रहा है या नहीं ?
वयस्कों और बच्चों, जिनके दांत स्वस्थ होते हैं, उनके दांतों में केविटिज होने का कम जोखिम होता है । जो फ्लोराइडयुक्त पानी पीते हैं तथा रोजाना दो बार ब्रश करते हैं उनके दांत में भी केविटिज होने का कम जोखिम रहता है ।
वयस्कों और बच्चों, जिनके दांत स्वस्थ होते हैं, उनके दांतों में केविटिज होने का कम जोखिम होता है । जो फ्लोराइडयुक्त पानी पीते हैं तथा रोजाना दो बार ब्रश करते हैं उनके दांत में भी केविटिज होने का कम जोखिम रहता है ।
★★★ निम्नलिखित हालातों में आप अपने दंत चिकित्सक से परामर्श लें :
1. दवाओ के प्रभाव से मुंह का सूखना
2. मसूड़ों का खिसकना
3. यदि आप ब्रसस या अन्य ओर्थोदोंटिक पहनते हों
4. या गले या सर में विकिरण उपचार प्राप्त किये हों ।
★★★ फ्लोराइड उपचार के कौन कौन से विभिन्न प्रकार हैं?
1. फ्लोराइड उपचार आपको आपके दंत चिकित्सक के कार्यालय में दिया जा सकता है या आपके घर पर ।
1. फ्लोराइड उपचार आपको आपके दंत चिकित्सक के कार्यालय में दिया जा सकता है या आपके घर पर ।
2. दंत चिकित्सक के कार्यालय में फ्लोराइड उपचार एक रंग, फोम या दांत वार्निश के रूप में दिया जाता है ।
3. उपचार के बाद आपको ३० मिनट तक खाने पीने या धूम्रपान न करने की सलाह दी जाएगी ।
★★★ घर पर फ्लोराइड उपचार:
आपको ( दंत चिकित्सक के निर्देश पर) फ्लोराइड जेल लगाने की सलाह दी जाएगी। भले हीं आपके दांतों के सड़ने का जोखिम कम हो, हर किसी को फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है । यह दन्त क्षय को रोकने में बहुत प्रभावकारी है ।
........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं
........ ये जानकारी आप को कैसी. लगी कृपया comment कर के बतायें।अगर आपके कोई सावल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं
No comments:
Post a Comment